Free internet from MTS !!!!!!!!!!!!!!!!!


अनोखा ऑफरः मुफ्त में मिलेगा इंटरनेट डेटा कार्ड!

 
Source: बिजनेस ब्यूरो   |   Last Updated 00:04(14/06/11)
 
 
 
भारत में एमटीएस नाम से टेलीकॉम सर्विस देने वाली कंपनी सिस्तेमा श्याम टेलिसर्विसेज ने अपने पोस्टपेड इंटरनेट ग्राहकों के लिए एक अनोखे ऑफर की पेशकश कर दी है। दरअसल इस कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त एमब्लेज डेटा कार्ड पेश किया है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को तीन महीने का एडवांस रेंटल चुकाना होगा।


इस ऑफर को पेश करते हुए एमटीएस इंडिया के मुख्य विपणन और बिक्री अधिकारी लियोनिड मुसातोव ने कहा, 'एमटीएस अपनी डेटा केंद्रित वॉइस आधारित रणनीति पर कायम है।'


इस ऑफर के साथ ही कंपनी ने दो अडवांस रेंटल योजनायों- एमब्लेजर एआरपी 3जीबी 2097 और एमब्लेजर एआरपी अनलिमिटेड 2397 को भी पेश किया है।



Related Articles:

Comments