अब बदल जाएगा नोकिया N8 का अंदाज!
Source: बिजनेस ब्यूरो | Last Updated 11:50(14/06/11)

आने वाले दिनों में आपको नोकिया का शानदर स्मार्टफोन,नोकिया एन 8 और भी बेहतर अंदाज में नजर आने वाला है। दरअसल फिनलैंड की यह मोबाइल बनाने वाली कंपनी, एन 8 में नए ऑपरेटिंग सिस्टम- सिंबायन अन्ना का इस्तेमाल करने जा रही है। सिंबायन अन्ना कंपनियां द्वारा डेवलप किया गया बेहतरीन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इसके साथ ही कंपनी एन 8 में ऑटोफोकस और 30 एफपीएस (फ्रेम पर सेकेंड) कैमरा रिकॉर्डिंग फीचर भी शामिल करने वाली है। माना जा रहा है यह खूबी फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को बेहद पसंद आएगी।
कंपनी की तरफ से बताया गया है कि आने वाले कुछ महीनों के भीतर ही कंपनी इन नई खूबियों से लैस एन 8 को दुनियाभर के बाजार में लांच कर देगी। हालांकि कंपनी ने इस नए एन 8 की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा है।
Comments
Post a Comment